दीपिका और रणवीर जल्द फ़िल्म 83 में नज़र आने वाले हैं।
बॉलीवुड के दीपवीर यानी Ranveer singh और Deepika padukone अपने फैंस को गुदगुदाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, खासकर Social Media पर ये दोनों अपनी बातचीत से फैंस को काफी एंटरटेन करते हैं। वहीं एक बार फिर सोशल मीडिया पर दोनों की बीच की बातचीत फैंस को काफी पसंद आ रही है। दरअसल, दीपिका और रणवीर जल्द फ़िल्म 83 में नज़र आने वाले हैं। दीपवीर शादी के बाद पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए रणवीर Chennai (चेन्नई) के लिए निकले हैं, लेकिन उससे पहले रणवीर ने Instagram (इंस्टाग्राम) पर अपनी एक Photo (तस्वीर) पोस्ट की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
पोस्ट की गई इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा, ” Kapil (कपिल) के डेविल्स चेन्नई में तूफान लाने जा रहे हैं.” लेकिन इस तस्वीर से ज्यादा जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृषित किया वो है रणवीर की तस्वीर पर दीपिका का कमेंट। दरअसल, दीपिका ने रणवीर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा “श्री कृष्णा से 1 किलो मैसूर पाक और हॉट चिप्स से स्पाइसी पोटैटो चिप्स के दो 1/2किलो के पैकेट के बिना वापस मत आना.” वहीं दीपिका के इस कमेंट के आने के बाद एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘दीपिका एक सच्ची दक्षिण भारतीय हैं. Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment