Ranveer और Deepika के पर्सनल मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 27, 2020

Ranveer और Deepika के पर्सनल मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल

दीपिका और रणवीर जल्द फ़िल्म 83 में नज़र आने वाले हैं। 

बॉलीवुड के दीपवीर यानी Ranveer singh और Deepika padukone अपने फैंस को गुदगुदाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, खासकर Social Media पर ये दोनों अपनी बातचीत से फैंस को काफी एंटरटेन करते हैं। वहीं एक बार फिर सोशल मीडिया पर दोनों की बीच की बातचीत फैंस को काफी पसंद आ रही है। दरअसल, दीपिका और रणवीर जल्द फ़िल्म 83 में नज़र आने वाले हैं। दीपवीर शादी के बाद पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए रणवीर Chennai (चेन्नई) के लिए निकले हैं, लेकिन उससे पहले रणवीर ने Instagram (इंस्टाग्राम) पर अपनी एक Photo (तस्वीर) पोस्ट की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

पोस्ट की गई इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा, ” Kapil (कपिल) के डेविल्स चेन्नई में तूफान लाने जा रहे हैं.” लेकिन इस तस्वीर से ज्यादा जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृषित किया वो है रणवीर की तस्वीर पर दीपिका का कमेंट। दरअसल, दीपिका ने रणवीर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा “श्री कृष्णा से 1 किलो मैसूर पाक और हॉट चिप्स से स्पाइसी पोटैटो चिप्स के दो 1/2किलो के पैकेट के बिना वापस मत आना.” वहीं दीपिका के इस कमेंट के आने के बाद एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘दीपिका एक सच्ची दक्षिण भारतीय हैं. Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad