Australia: जानकर हो जाएंगे हैरान, सिर्फ 15 मिनट में ये मकड़ी ले रही है लोगों की जान - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 27, 2020

Australia: जानकर हो जाएंगे हैरान, सिर्फ 15 मिनट में ये मकड़ी ले रही है लोगों की जान

ऑस्ट्रेलिया की नई मुसीबत, ये खतरनाक मकड़ी ले रही है जान

पहले आग और फिर बारिश के बाद बाढ़, Australia (ऑस्ट्रेलिया) पर एक के बाद एक मुसीबत आते जा रही है। बता दें, एक बार फिर Australia (ऑस्ट्रेलिया) की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, में बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ जैसी स्थिती पैदा हो गई है जिसके कारण जमीन में छिपी मकड़ियां बाहर निकल कर ऑस्ट्रेलिया के शहरों में मौत बरसा रही है। बता दें, ऑस्ट्रेलियाई में Funnel Web Spider (फनेल वेब स्पाइडर) नाम की ये मकड़ी लोगों को केवल 15 मिनट में ही मौत की नींद सुला रही है। ये मकड़ी ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग के समय जमीन के अंदर छिप गई थीं। लेकिन उसके बाद हुई ताबड़तोड़ बारिश से आई बा़ढ़ ने इन्हें शहरों की तरफ भागने को मजबूर कर दिया।

इसका नतीजा ये निकला की ऑस्ट्रेलियाई शहरों में फनेल वेब स्पाइडर का जाल फैल रहा है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया में फनेल वेब स्पाइडर की 40 प्रजातियां है। जो दुनिया की सबसे खतरनाक और जहरीली मकड़ियों में से एक है। इस मकड़ी के 15 मिनट के अंदर ही इंसान की मौत के आगोश में चले जाता है। आपको बता दें, Sydney (सिडनी), New South Wales (न्यू साउथ वेल्स) में इन मकड़ियों का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालांकि, इन जहरीली मकड़ियों के जहर का इस्तेमाल एंटी-वेनम दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है। इन मकड़ियों का डंक इतना खतरनाक होता है कि काटने वाली जगह पर गहरे लाल रंग का निशान छोड़ देता है। वहीं अगर ये मकड़ी किसी इंसान को काट ले तो उसके मुंह से लगातार थूक निकलता है, असहनीय दर्द होता है, मांसपेशियां खिंचने लगती हैं, उलटियां होती हैं, ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और 15 मिनट के अंदर इंसान दम तोड़ देता है। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad