रोहित शर्मा ने कहा कि यह भारतीय बल्लेबाज मुझसे ज्यादा शानदार तरीके से खेल रहा है।
भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने West Indies (वेस्टइंडीज़) और Sri Lanka (श्री लंका) को हराया और उसके बाद एकदिवसीय सीरीज में Australia (ऑस्ट्रेलिया) को धूल चटा दी। रविवार के दिन ही भारतीय टीम ने दूसरा T20 मैच New Zealand (न्यूजीलैंड) से भी जीत लिया है। दूसरे टी-20 मैच में K. L. Rahul (केएल राहुल) ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं दूसरी तरफ Shreyas Iyer (श्रेयस अय्यर) भी मिडिल ऑडर में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने कहा कि यह भारतीय बल्लेबाज मुझसे ज्यादा शानदार तरीके से खेल रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम के भविष्य के लिए केएल राहुल सबसे अच्छा बल्लेबाज है और यह मेरी शुभकामनाएं हैं वह हमेशा अच्छा खेलते रहे। यहां पर रोहित शर्मा ने केएल राहुल को खुद से भी बेहतर बल्लेबाज बताने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यह बात कही कुछ हद तक सही भी है क्योंकि केएल राहुल लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। एकदिवसीय मैच हो या T20 मैच हो केएल राहुल हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करके रन बना रहे हैं। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment