‘AAP’ के करिश्मा से झूम उठी दिल्ली, लेकिन रिंकिया के पापा हैं कि - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 12, 2020

‘AAP’ के करिश्मा से झूम उठी दिल्ली, लेकिन रिंकिया के पापा हैं कि

लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री की दिशा में अरविंद केजरीवाल ने भारतीय राजनीति के दिग्गजों के दांवों को धरासाई कर दिया।

नई दिल्ली: 2013 ,2015 और अब 2020 लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री की दिशा में आगे बढ़ते हुए अरविंद केजरीवाल ने भारतीय राजनीति के दिग्गजों के दांवों को धरासाई कर दिया है। राजनीतिक पंडित आज केजरीवाल के करिश्मा का आंकलन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के दिल्ली में शानदार प्रदर्शन को लेकर जिस तरीके से देश के भीतर एक बेहतरी के तौर पर देखा जा रहा है उसको वास्तविक रुप से इनकार नही किया जा सकता है। दिल्ली की राजनीति में आज अरविंद केजरीवाल एक बड़े राजनेता के तौर पर उभरे हैं।

ऐसे में केजरीवाल की ऱणनीतिक चाल ये रही कि उन्होंने दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कई सारे ऐसे योजनाओं की शुरुआत की जिसका सरोकार दिल्ली की जनता से हैं। मसलन दिल्ली में पानी फ्री करना हो, दिल्ली में बिजली फ्री करना हो, या फिर महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा करने की बात रही हो।
ऐसे तमाम वो बड़े कदम केजरीवल के रहे हैं जो आम आदमी पार्टी के साख में चार चांद लगाने के काम किए हैं। जिसका नतीजा आज दिल्ली के सामने है और केजवाल उसी दिल्ली के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे है। Read More
AB STAR NEWS के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad