चिदंबरम एक बार फिर मोदी सरकार पर हमलावर है। चिदंबरम ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम एक बार फिर मोदी सरकार पर हमलावर है। चिदंबरम ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था के खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा, “अर्थव्यवस्था ढहने के कगार पर है और इसकी देखभाल का जिम्मा अनाड़ी डॉक्टरों के हाथ में है। राज्यसभा में 2020-21 के आम बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए चिदंबरम ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और घटते उपभोग की वजह से आज देश गरीब हो रहा है।”
देश में डर, अनिश्चितता का माहौल
चिदंबरम ने कहा कि अर्थव्यवस्था के सामने मांग की कमी है और निवेश इसके लिए राह देख रहा है। उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था गिरती मांग और बढ़ती बेरोजगारी का सामना कर रही है। इस समय देश में डर और अनिश्चितता का माहौल है।’ इसके साथ ही चिदंबरम ने कहा कि चार साल तक बीजेपी सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मरीज को आईसीयू से बाहर रखा गया है, अनाड़ी डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है और आसपास खड़े लोग सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे लगा रहे हैं। यह खतरनाक है।” Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment