अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब बांग्लादेश ने पहली बार अपने नाम कर किया है।
अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब बांग्लादेश ने पहली बार अपने नाम कर किया है। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में पहली बार टीम वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई है। इससे पहले ना तो सीनियर टीम ने वर्ल्ड कप जैसा कोई खिताब जीता है और ना ही महिला क्रिकेट टीम ने जीता है।
वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी और माना ये भी जा रहा था कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप को आसानी से अपने नाम कर लेगी। लेकिन रविवार को खेले गए फाइनल में बांग्लादेश ने टीम इंडिया पर लगाम लगा दी और अंडर 19 वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया। इसी के साथ भारत का अंडर 19 वर्ल्ड कप को 5वीं बार जीतने का सपना टूट गया। वहीं बांग्लादेशी खिलाड़ियों के सिर पर जीत का भूत ऐसा सवार हुआ कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जो बदसलूकी भारतीय खिलाडियों के साथ को उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
वहीं इस खिलाड़ियों की झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज दिख रहे हैं। इस घटना को लेकर आईसीसी का कहना है कि वो जांच के बाद अपना फैसला सुनांगे। आपको बता दें, भारतीय अंडर-19 टीम के मैनेजर अनिल पटेल ने बताया है कि आईसीसी इस घटना का वीडियो देखेने के बाद अपना फैसला सुनाएगा। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment