आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने आएंगे।
कल यानी मंगलवार 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने आएंगे। नतीजों से पहले जारी एग्जिट पोल में भाजपा हारती दिख रही है। जिसे लेकर ना सिर्फ विरोधी खेमा खुश है बल्कि पाकिस्तान भी। दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एग्जिट पोल के आकड़ो के सहारे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए नए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी (भाजपा) की हार का कारण है।
फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम में कुरैशी ने ये बात कही। उन्होंने कहा, “2019 के आम चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।” उन्होंने कहा, “जहां तक दिल्ली चुनाव की बात है, नतीजे मंगलवार को घोषित होने वाले हैं, वहां लग रहा है कि बीजेपी भारी मुश्किल में है और उस पर एक बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है.”
भारत के खिलाफ उगला जहर
भारत के खिलाफ दुनिया का समर्थन नहीं मिलने पर भड़के कुरैशी ने कहा, “बहुत से देशों को लगता है कि भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, इसीलिए वे अपने आर्थिक हितों के खिलाफ नहीं जाते हैं. सभी बातें नैतिकता और सत्य की करते हैं, लेकिन काम सभी अपने आर्थिक हितों की सुरक्षा के हिसाब से करते हैं.”
इसके साथ ही कुरैशी ने कहा, “कश्मीर मामले में भारत के भेदभावपूर्ण कानून के कारण वो देश भी भारत के साथ संबंधों की समीक्षा कर रहे हैं, जिनसे भारत के संबंध गहरे हैं।” पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ये दावा किया कि भारत की विकास दर बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से आधी रह गई है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment