सिनेमाघरों से बाहर निकलने के बाद फिल्म मलंग की दर्शकों ने जमकर तारीफ की।
नई दिल्ली: दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग बेहद सुर्खियां बटोर रही हैं।दर्शकों को उनकी ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। मुंबई में सिनेमाघरों से बाहर निकलने के बाद फिल्म मलंग की दर्शकों ने जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि मंलग बिते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है । ऐसे में दर्शकों को दिशा और आदित्य रॉय कपूर की केमेस्ट्री बेहद रास आ रही है।
वैसे एक बात और भी है कि ये फिल्म इस लिए भी लोगों को पसंद आ रही है कि अनील कपूर का अभिनय जो इस फिल्म में है वो बेहद शानदार है क्यों कि उनका जो रोल हैं वो लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित कर रहा है।वेलकम और रेस जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने के बाद मंलग में अनील कपूर आदित्य राय कपूर का ताल मेल एक हीरो और विलेन के तौर पर पसंद की जा रही है।
बात करें दिशा पटानी की तो दिशा इस फिल्म में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। दिशा इस फिल्म में लीड रोल मे हैं जिसे आदित्य रॉय कपूर से प्यार हो जाता है।लव रोमांच और रोमांस से भरी फिल्म की स्टोरा बेहद शानदार हैं। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment