आम आदमी पार्टी AAP 58 और बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर रुझान सामने आ गए हैं। जहां आम आदमी पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत से जीत की ओर बढ़ रही है तो वहीं इस जीत के साथ ही अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में एक बार फिर वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। बता दें कि रुझानों में AAP 58 और बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है। तो वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी को पिछले बार की तरह ही इस बार भी मुंह की खानी पड़ी है।
इसी बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में जो भी नतीजे हो प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने ये भी कहा कि वोटों का अंतर काफी कम है। कुछ घंटे में सब साफ हो जाएगा। तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रुझानों पर कहा कि बीजेपी की लड़ाई सीधे AAP से थी और हम अगर 3 से 15 सीटों पर पहुंच रहे हैं तो अच्छी बात है। कई बीजेपी नेता का मानना है कि अभी उम्मीद बाकी है और थोड़ इंतजार करना चाहिए।
आपको बता दें कि दिल्ली में चुनाव के दिन तमाम टीवी चैनलों ने अपने-अपने एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया था। जिसके बाद ये साफ हो चुका था कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की वापसी हो सकती है गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज होंगे। इससे पहले 2013 में 47 दिन तक दिल्ली के सीएम के पद पर थे उसके बाद 2015 में प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की गद्दी पर बैठे थे। पिछली चुनाव में आप ने 67 और बीजेपी ने 3 सीट जीती थी। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment