देशभर में PETROL- DIESEL की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हों गई है।
हर रोज Petrol (पेट्रोल) और Diesel (डीजल) के दामो में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके कारण लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है। दरअसल, सप्ताह के पहले दिन में सोमवार को फिर से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कमी देखने को मिली। बता दें, यह पेट्रोल और डीजल के दामो में कमी का सिलसिला करीब 12 जनवरी से चल रहा है। बता दें कि ये कमी चीन से शुरू कोरोनावायरस के कारण देखने को मिल रहा है।
तो वहीं बीते सोमवार को Delhi (दिल्ली) और Mumbai (मुंबई) में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे प्रतिलीटर, Kolkata (कोलकता) में पेट्रोल के दाम में 18 पैसे और Chennai (चेन्नई) में 14 पैसे की कमी दर्ज की गई थी। वहीं इसमें डीजल की बात करें, तो दिल्ली में डीजल की कीमत में 16 पैसे, कोलकाता में 20 पैसे और मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे की कमी दर्ज किया गया था।
बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अपडेट किया जाता है। ये नए दाम हर रोज सुबह छह बजे से ही लागू होता हैं। आपको बता दें, Petrol-diesel (पेट्रोल-डीजल) की कीमतों में हर रोज बदलाव हो रहे हैं। देशभर में PETROL- DIESEL (पेट्रोल-डीजल) की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हों गई है। साथ ही उनकी कीमतों में Excise Duty (एक्साइज ड्यूटी) के साथ Dealer Commission (डीलर कमीशन) सब कुछ जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दो गुना हो जाती है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment