पिछली बार आम आदमी पार्टी को 67 सीटें मिली थी, इस बार 5 62 सीटों पर ही मिली।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। जहां आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत से दिल्ली में जीत हासिल की है और इस जीत के साथ Arvinnd Kejriwal (अरविंद केजरीवाल) का दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, पिछले दिल्ली चुनाव (2015 का चुनाव) के मुकाबले AAP (आम आदमी पार्टी) को सीटे कम हुई हैं। पिछली बार AAP को 67 सीटें मिली थी जबकि इस बार 5 सीटें कम यानी 62 सीटों पर ही जीत मिली है, तो वहीं बीजेपी का प्रदर्शन पिछले बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा अच्छा रहा और वह 3 सीटों से 8 सीटें जीतने में कामयाब रही। कांग्रेस की बात करें तो पार्टी को पिछले बार की तरह ही इस बार भी मुंह की खानी पड़ी है।
चुनाव आयोग से मिली रिपोर्टे के अनुसार आम आदमी पार्टी का मौजूदा वोट शेयर 53.54% फीसदी जबकि बीजेपी का वोट शेयर 38.76% फीसदी, तो वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 4.26% फीसदी है। आम आदमी पार्टी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। चुनाव के नतीजों के वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पिता और पत्नी के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचे जहां कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज होंगे। इससे पहले 2013 में 47 दिन तक दिल्ली के सीएम के पद पर थे उसके बाद 2015 में प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की गद्दी पर बैठे थे। पिछली चुनाव में आप ने 67 और बीजेपी ने 3 सीट जीती थी। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment