दिल्ली के शाहीन बाग में करीब दो महीने से CAA के खिलाफ लोग सड़क बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली के शाहीन बाग में करीब दो महीने से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोग सड़क बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहां स्थानीय लोगों को इस वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने सीएए पर पीछे हटने से मना किया हुआ है।
सुप्रीम कार्ट ने सोमवार को शाहीन बाग पर सुनावाई की। सुप्रीम कोर्ट का शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को लेकर कहना है कि लंबे वक्त तक किसी सार्वजनिक रास्ते को बंद नहीं किया जा सकता है। हालांकि रास्ता खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीधे तौर पर प्रदर्शनकारियों को हटाने का कोई फैसला सुनाने से इनकार कर दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, वकील अमित साहनी और बीजेपी नेता नंदकिशोर गर्ग ने शाहीन बाग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नोएडा जाने वाली एक प्रमुख सड़क को रोके जाने का मामला उठाया था। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment