Anna Hazare को भुले Arvind Kejriwal, शपथ समारोह के लिए नहीं मिला न्योता - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 16, 2020

Anna Hazare को भुले Arvind Kejriwal, शपथ समारोह के लिए नहीं मिला न्योता

अन्ना हजारे को भुले अरविंद केजरीवाल, शपथ समारोह के लिए नहीं मिला न्योता

Arvind Kejriwal (अरविंद केजरीवाल) से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके सचिव ने बताया कि सीएम केजरीवाल अभी किसी मीडियाकर्मी से बात नहीं करेंगे।

Delhi election (दिल्ली चुनाव) के नतीजे आने के बाद Arvind Kejriwal (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली के Ramlila Maidan (रामलीला मैदान) में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कई बड़े नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है लेकिन इस शपथ समारोह में शामिल होने के लिए समाजसेवी Anna Hazare (अन्ना हजारे) को अब तक न्योता नहीं मिला है, जिनके साथ मिलकर केजरीवाल ने इसी रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था।
अन्ना हजारे को भुले अरविंद केजरीवाल, शपथ समारोह के लिए नहीं मिला न्योता
एक करीबी सूत्रों ने बताया,  “अपने पहले कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने अन्ना को शपथग्रहण समारोह के लिए बुलाया था, लेकिन अन्ना ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आने से इनकार कर दिया था और सीएम बनने की बधाई दी थी। इसके बाद भी केजरीवाल ने उन्हें कॉल किया था लेकिन अन्ना ने उनके फोन कॉल्स का कोई जवाब नहीं दिया था।” अन्ना के सहयोगी ने बताया, ‘इस बार उन्हें कोई न्योता नहीं मिला।’
अन्ना हजारे को भुले अरविंद केजरीवाल, शपथ समारोह के लिए नहीं मिला न्योता
इस बारे में जब अरविंद केजरीवाल से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके सचिव ने बताया कि सीएम केजरीवाल अभी किसी मीडियाकर्मी से बात नहीं करेंगे। आपको बता दें कि बीते दिनों मंगलवार को जब पत्रकारों ने समाजसेवी अन्ना हजारे से अरविंद केजरीवाल की जीत और शपथ समारोह में शामिल होने को लेकर Read More..

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad