Delhi के शिक्षा निदेशालय ने शपथ समारोह में शामिल होने के लिए सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों को रामलीला पहुंचने का निर्देश दिया है।
रविवार 16 फरवरी को AAP के मुखिया Arvind Kejriwal (अरविंद केजरीवाल) Delhi (दिल्ली) के Ramleela maidan (रामलीला मैदान) में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इसी बीच खबर ये भी हैं कि शपथ समारोह के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कई शिक्षक भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं। जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां BJP और Congress ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
दरअसल, दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने शपथ समारोह में शामिल होने के लिए सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों को रामलीला पहुंचने का निर्देश दिया है। तो वहीं आदेश जारी होने पर विपक्षी पार्टी केजरीवाल पर हमलावर हो गए हैं। बीजेपी नेता Kapil Mishra (कपिल मिश्रा) ने ट्वीट के जरिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और शिक्षा निदेशालय द्वारा उठाए गए सर्कुलर पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “सरकार के शपथ ग्रहण में टीचर्स आये ये अच्छी बात हैं, लेकिन सरकारी आर्डर निकालकर जबरदस्ती टीचर्स को लाया जाए, टीचर्स की हाजिरी रामलीला मैदान में लगाई जाए ये एक गलत परंपरा की शुरुआत हैं। शपथ ग्रहण को ऐसे “अनावश्यक ग्रहणों” से मुक्त रखना चाहिए।”
आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि प्राचार्यो व शिक्षकों की हाजिरी 16 फरवरी को रामलीला मैदान के प्रवेश द्वार पर लगेगी। रामलीला मैदान में शपथ समारोह कार्यक्रम में DIET, SCERT और परमानेंट टीचर्स, गेस्ट टीचर्स, को-आर्डिनेटर, हैपीनेस करिकुलम के को-आर्डिनेटर और सभी प्रिंसिपल-वाईस प्रेंसिपल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment