प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि वो कल दोपहर 2 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने गृह मंत्री के आधिकारिक आवास जाएंगी।
करीब 2 महीने से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी कल दौपहर 2 बजे गृह मंत्री Amit Shah (अमित शाह) से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है ये प्रदर्शनकारी गृह मंत्री अमित शाह से अपनी मांगों के साथ गृह मंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रखेंगे। अमित शाह से मुलाकात के दौरान इन प्रदर्शनकारियों की पहली मांग नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना माना जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि वो कल दोपहर 2 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने गृह मंत्री के आधिकारिक आवास जाएंगी। उन्होंने शाह पर वार करते हुए कहा, “हमारे बुलाने से गृह मंत्री और पीएम मोदी शाहीन बाग नहीं आए लेकिन हमारी सरकार से हमें मिलने के लिए 3 दिन का वक्त दिया गया है. हम सब कल अमित शाह से मिलने जरूर जाएंगे।”
ध्यान हो कि एक कार्यक्रम के दौरान शाह ने कहा था, “अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है।” शाह ने कहा था, “जिस किसी को भी सीएए को लेकर आपत्ति है, वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं।” Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते है, हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे।
No comments:
Post a Comment