बिहार: नहीं पहचानने पर ASI पर भड़के मंत्री, सस्पेंड करवाने की कही बात - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 16, 2020

बिहार: नहीं पहचानने पर ASI पर भड़के मंत्री, सस्पेंड करवाने की कही बात

Bihar के Siwan में एक कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री Mangal Pandey उस वक्त एक पुलिस अधिकारी पर आग बबूला हो गए जब उस अधिकारी ने एक मंत्री को पहचानने से मना कर दिया।
Bihar (बिहार) के Siwan (सिवान) में एक कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री Mangal Pandey (मंगल पांडे) उस वक्त एक पुलिस अधिकारी पर आग बबूला हो गए जब उस अधिकारी ने एक मंत्री को पहचानने से मना कर दिया। फिर क्या था इस बात पर मंत्री मंगल पांडे बिगड़ गए और उन्होंने तत्काल उस ऑफिसर को सस्पेंड करवाने को कहा।
बता दें, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बिहार के सीवान में एक कार्यक्रम में गए थे। जहां, एक अस्पताल के शिलान्यास का कार्यक्रम जारी था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ ही राज्यपाल और अन्य मंत्री समेत दूसरे लोग आए थे। हर आम व्यक्ति से लेकर वीआईपी तक हर किसी की तलाश ली जा रही थी। इसी बीच जब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता के अंदर जाने की बारी आई तो ड्यूटी पर तैनात ASI Ganesh Chauhan (एएसआई गणेश चौहान) एक मंत्री को पहचान नहीं पाए और उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गुस्से में आ गए और पुलिस अधिकारी को डांटने लगे। उन्होंने एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय से ड्यूटी पर तैनात एएसआई को लेकर कहा, “इसे जल्द सस्पेंड कीजिए. इसे यहां पर ड्यूटी में कौन लगा दिया है, जो हमारे मंत्री को नहीं पहचानता है. इसे तुरंत सस्पेंड करो।”
आपको बता दें इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है मंगल पांडे ये कहते दिखाई दे रहे हैं, “पागल है क्या जी…काहे ऐसे लोगों Read More..

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad