क्या ? मध्यप्रदेश में टूट जाएगी कांग्रेस, आमने-सामने आए सिंधिया-कमलनाथ - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 16, 2020

क्या ? मध्यप्रदेश में टूट जाएगी कांग्रेस, आमने-सामने आए सिंधिया-कमलनाथ

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीज मतभेद एक बार फिर सामने आए हैं।
क्या मध्यप्रदेश में टूट जाएगी कांग्रेस ?, ये सवाल इसलिए क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीज मतभेद एक बार फिर सामने आए हैं। बता दें हाल ही में सिंधिया ने टीकमगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए अतिथि शिक्षकों से कहा था, “हमारी सरकार यदि वचनपत्र में दिए वचनों को पूरा नहीं करेगी तो वो अतिथि शिक्षकों के साथ सड़क पर उतरेंगे।” वहीं जब इस मामले पर मीडिया कर्मियों द्वारा सीएम कमलनाथ से चर्चा की गई तो कमलनाथ ने गुस्से में दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अगर वो सड़क पर उतरना चाहते हैं ‘तो वो उतर जाएं’।
सोनिया से भी जाहिर की नाराजगी
बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिए गए बयान के बारे में बताया। यहां आपको बता दें कि, हाल ही में टीकमगढ़ जिले में एक सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, “अतिथि शिक्षकों को मैं कहना चाहता हूं. आपकी मांग मैंने चुनाव के पहले भी सुनी थी. मैंने आपकी आवाज उठाई थी और ये विश्वास मैं आपको दिलाना चाहता हूं कि आपकी मांग जो हमारी सरकार के घोषणापत्र में अंकित है वो घोषणापत्र हमारे लिए हमारा ग्रंथ है.”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को सब्र रखने की सलाह देते हुए कहा, “अगर उस घोषणापत्र का एक-एक अंश पूरा न हुआ तो अपने को सड़क पर अकेले मत समझना. आपके साथ सड़क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उतरेगा. सरकार अभी बनी है, एक साल हुआ है. थोड़ा सब्र हमारे शिक्षकों को रखना होगा. बारी हमारी आएगी, ये विश्वास मैं आपको दिलाता हूं और अगर बारी न आए तो चिंता मत करो, आपकी ढाल भी मैं बनूंगा और आपका तलवार भी मैं बनूंगा।” Read More...

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad