एक अस्पताल में छह माह की संक्रमित बच्चे की एक तस्वीर वायरल हो रही है।
चीन में Corona Virus (कोरोना वायरस) से संक्रमित होकर मरने वालों लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। तो वहीं चीन के वुहान में जोकि कोरोना वायरस का मुख्य सेंटर है वहां के एक अस्पताल में छह माह की संक्रमित बच्चे की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित इस छह माह की बच्चे को वुहान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बच्चे की मां भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उनका इलाज बच्चे से अलग रखकर किया जा रहा है। बच्चे की मां स्वास्थ्यकर्मी है और पिता विदेश में हैं। अब अस्पताल प्रशासन की तरफ बच्चे के पूरे इलाज करले की जिम्मेदारी ली गई है। वायरल तस्वीरों में आप देख पाएंगे कि अस्पताल के कर्मचारी बच्चे को दूध पिला रहे हैं।
इस संक्रमित बच्चे की वायरल तस्वीर को लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मेरा दिल धड़क रहा है। उम्मीद करता हूं वह जल्दी ठीक हो जाएगा।” तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा, “इस नन्हे बच्चे और वायरस से ग्रसित सभी लोगों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने के लिए कामनाएं।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “उम्मीद करता हूं बच्चा जल्द ठीक हो जाए. हम आपको प्यार करते हैं. आप जल्द ठीक हो जाएं एंजल बेबी।” Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment