इस बोल्ड ड्रेस के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Nushrat Bharucha - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 11, 2020

इस बोल्ड ड्रेस के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Nushrat Bharucha

भरूचा को ट्रोलर्स ने उनकी बोल्ड ड्रेस के लिए निशाने पर लिया है।

टीवी एक्ट्रेस हो या फिर फिल्मी पर्दे की अदाकारा Trollers (ट्रोलर्स) उन्हें अपने निशाने में ले ही लेते हैं। इस बार फिल्म Sonu Ke Titu Ki Sweety (सोनू के टीटू की स्वीटी) से लोगों के दिलों में घर करने वाली Nushrat Bharucha (नुसरत भरूचा) ट्रोलर्स के निशाने पर आई है। बता दें भरूचा को ट्रोलर्स ने उनकी ग्रीन कलर की Bold-Dresses (बोल्ड ड्रेस) के लिए निशाने पर लिया है। वहीं ट्रोल होने के बाद Nushrat (नुसरत) का भी इस मामले पर रिएक्शन आया है।

हाल ही में एक अखबार से बात करते हुए नुसरत ने कहा, “हमारे देश में सभी लोगों को बोलने का अधिकार है इसलिए उन्हें जो लगता है, वह बोल देते हैं। ठीक जैसे लोगों की अपनी एक राय होती है ठीक उसी तरह से उन्हें जो पहनना है वो (नुसरत) पहन सकती है।

इंडस्ट्री के रिस्पॉन्स बोलीं नुसरत

वहीं उनके द्वारा पहनी गई ड्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के रिएक्शन को लेकर नुसरत ने कहा, “इंडस्ट्री के लोगों ने उनसे कहा कि वह कभी भी ऐसी ड्रेस नहीं पहन सकते हैं और यह अच्छी बात है कि उन्होंने यह ड्रेस पहनी।” नुसरत ने कहा, “उन्हें नहीं लगता है कि लोग उनकी तारीफ करेंगे या यह बात चर्चा का विषय बनेगी। इसलिए उन्हें इस तरह के किसी भी कॉमेंट की कोई चिंता नहीं है।” Read More
AB STAR NEWS के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad