Google ने 200 साल बाद Sir John Tenniel को किया सलाम - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2020

Google ने 200 साल बाद Sir John Tenniel को किया सलाम

Google ने 200 साल बाद Sir John Tenniel को किया सलाम

John Tenniel (जॉन टेनील) राजनीतिक विषयों पर बनाने वाले कार्टूनों के लिए जाने जाते थे

Sir John Tenniel की 200वीं जयंती पर Google ने उनको सलाम किया है। इस मौके पर गूगल ने Sir John Tenniel Google Doodle बनाकर उनको याद किया है। बता दें कि सर जॉन टेनील का जन्म London (लंदन) में हुगेनोट वंश के एक तलवारबाज जॉन बुपटिस्ट टेनील के यहां 28 फरवरी 1820 को हुआ था। बता दें कि जॉन टेनील राजनीतिक विषयों पर बनाने वाले कार्टूनों के लिए जाने जाते थे, इसलिए आज के दिन उन्हें याद किया जाता है। उन्हें चित्रकारी के साथ-साथ वयंग्य कला में भी महारथ हासिल था, जिसकी वजह से उन्हें साल 1893 में नाइट’ की उपाधी से नवाजा गया।
सर जॉन टेनील में चित्रकारी और व्यंग्य करने की प्रतिभा कम उम्र में ही दिखने लगी थी। उनकी पढ़ाई लंदन के रॉयल एकेडमी स्कूल में हुई। 16 साल की उम्र में सर जॉन टेनील एक ऑयल पेंटिंग बनाई थी, जिसे सोसाइटी ऑफ़ ब्रिटिश आर्टिस्ट्स में की पेटिंग में उसे शामिल किया गया। यह उनकी पहली चित्रकारी थी, जिसके लिए उन्हें खुब तारीफ भी मिली। जॉन टेनील की 20 साल की उम्र में एक दुर्घटना की वजह से उनकी एक आंख चली गई,
Google ने 200 साल बाद Sir John Tenniel को किया सलाम
लेकिन फिर भी उन्होंने पेंटिंग बनाना जारी रखा। बता दें कि वेस्टमिंस्टर के नए पैलेस के दीवारों की सजावट को लेकर एक पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने 16 फुट का कार्टून बनाया था। इस 16 फुट के कार्टून की सियासी गलियारों में खुब तारीफ मिली जिसके लिए उन्हें 100 यूरो की सम्मान राशि भी दी गई।
जॉन टेनील के राजनीतिक पेंटिंग वाली कार्टून में व्यंग्य की एक कला दिखती थी जिसकी वजह से लोग उसे खूब पसंद किया करते थे। वे एक पंच मैगजीन के मुख्य राजनीतिक कार्टूनिस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘एलिस एडवेंचर्स इन वंडरलैंड’ के लिए भी खूब कार्टून बनाए जो लेखक लुईस कैरोल की एक किताब थी। जॉन टेनील के कार्टूनों की चर्चा आज भी होती है। यही कारण है कि आज 200 साल बाद भी गूगल ने Sir John Tenniel Google Doodle बनाकर उनको सलाम किया है। John Tenniel का निधन 94 वर्ष की उम्र में साल 1914 में हुआ।
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

1 comment:

  1. Prof Prem raj Pushpakaran writes --- 2020 marks the 200th birth year of John Tenniel!!!

    ReplyDelete

Post Top Ad