Kapil Dev (कपिल देव) का कहना है कि अगर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगता है कि वो थक गए हैं तो उन्हें IPL (आईपीएल) नहीं खेलना चाहिए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक सलाह दी है। कपिल देव का कहना है कि अगर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगता है कि वो थक गए हैं तो उन्हें आईपीएल नहीं खेलना चाहिए। कपिल देव ने यह बयान आईपीएल 2020 से पहले दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान कपिल देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नियमित तौर पर खेलते हैं और उन्हें लगता है कि वो अब थक गए हैं और उनका अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर व्यस्त है तो खिलाड़ियों को आईपीएल नहीं खेलना चाहिए। आईपीएल में आप देश का प्रतिनिधित्व नहीं करते। लेकिन जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हो तो फिर अलग भावना होनी चाहिए।
कपिल देव ने आगे कहा, ‘यह बात मानने वाली है कि आईपीएल से खिलाड़ी चर्चा में आ जाते हैं और मैं यह बिल्कुल नहीं चाहता कि किसी को आर्थिक हानि हो। मैं चाहता हूं कि जब आप देश के लिए खेलो तो उसका अनुभव ही अलग हो। कपिल देव ने कहा कि जब वो मैदान में होते थे तो उन्हें भी थकान महसूस होती थी।‘ आपको बता दें, न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से टीम की आलोचना चारों तरफ हो रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।वहीं वनडे सीरीज से भी भारत को हाथ धोना पड़ा।
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment