Kapil Dev ने खिलाड़ियों को दी सलाह, कहा- थके हुए हो तो ना खेलो IPL - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2020

Kapil Dev ने खिलाड़ियों को दी सलाह, कहा- थके हुए हो तो ना खेलो IPL

कपिल देव ने खिलाड़ियों को दी सलाह, कहा

Kapil Dev (कपिल देव) का कहना है कि अगर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगता है कि वो थक गए हैं तो उन्हें IPL (आईपीएल) नहीं खेलना चाहिए।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक सलाह दी है। कपिल देव का कहना है कि अगर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगता है कि वो थक गए हैं तो उन्हें आईपीएल नहीं खेलना चाहिए। कपिल देव ने यह बयान आईपीएल 2020 से पहले दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान कपिल देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नियमित तौर पर खेलते हैं और उन्हें लगता है कि वो अब थक गए हैं और उनका अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर व्यस्त है तो खिलाड़ियों को आईपीएल नहीं खेलना चाहिए। आईपीएल में आप देश का प्रतिनिधित्व नहीं करते। लेकिन जब आप देश का प्रतिनिधित्व करते हो तो फिर अलग भावना होनी चाहिए।
कपिल देव ने आगे कहा, ‘यह बात मानने वाली है कि आईपीएल से खिलाड़ी चर्चा में आ जाते हैं और मैं यह बिल्कुल नहीं चाहता कि किसी को आर्थिक हानि हो। मैं चाहता हूं कि जब आप देश के लिए खेलो तो उसका अनुभव ही अलग हो। कपिल देव ने कहा कि जब वो मैदान में होते थे तो उन्हें भी थकान महसूस होती थी।‘ आपको बता दें, न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से टीम की आलोचना चारों तरफ हो रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।वहीं वनडे सीरीज से भी भारत को हाथ धोना पड़ा।
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad