कन्हैया कुमार नहीं गा पाए राष्ट्रगान, अंतिम दो लाइन में की ये बड़ी गलती - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2020

कन्हैया कुमार नहीं गा पाए राष्ट्रगान, अंतिम दो लाइन में की ये बड़ी गलती

कन्हैया कुमार नहीं गा पाए राष्ट्रगान

राष्ट्रगान की अंतिम दो लाइनों में कन्हैया कुमार ने झोल कर दिया।

Bihar (बिहार) की राजधानी Patna (पटना) में हुई JNU (जवाहर लाल नेहरू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता Kanhaiya Kumar (कन्हैया कुमार) की ‘संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ’ रैली विवादों की रैली में तबदील हो गई है। कन्हैया कुमार की इस रैली में कई ऐसे मौके आए जब मंच पर मौजूद कन्हैया और रैली में शामिल होने आए अन्य नेताओं ने भाषा की मर्यादा को लांघ दिया।
सबसे पहले बात करें CPI नेता कन्हैया कुमार की, जिन्होंने सबसे आखिर में अपना भाषण दिया। कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन की शुरुआत करने से पहले गांधी मैदान में मौजूद सभी लोगों से खड़े होकर एक आवाज में National anthem (राष्ट्रगान) गाने की अपील की और फिर राष्ट्रगान शुरू किया। लेकिन कहानी में ट्वीस्ट तब आया जब राष्ट्रगान की अंतिम दो लाइनों में कन्हैया कुमार ने झोल कर दिया। उन्होंने “जन गण मंगल” के बदले “जन मन गण” गा दिया।
वहीं इसके साथ ही एक विवाद कन्हैया कुमार के भाषण से पहले तब हुआ। जब मंच पर करीब 6 से 7 साल के बच्चे ने देश के मौजूदा स्थिति पर चार पंक्तियां सुनाते हुए आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में “नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। बच्चे के मुंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे सुन मंच पर उपस्थित कुछ लोगों ने इस पर सहमति जताई लेकिन कन्हैया कुमार ने तो बच्चे को पास बुलाकर गले से ही लगा लिया। इतना ही नहीं कन्हैया कुमार की इस महारैली में शामिल होने आए महात्मा गांधी के परपोते Tushar Gandhi (तुषार गांधी) तो CAA (नागरिकता कानून)NPR (एनपीआर)NRC (एनआरसी) की तुलना महात्मा गांधी के सीने में उतारी गई उन तीन गोलियों से कर दी जो नाथूराम गोडसे ने चलाई थी।
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad