Bang-PaK घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 5000: MNS - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 28, 2020

Bang-PaK घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 5000: MNS

Bang-PaK घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 5000 MNS

मुंबई की सड़कों पर Bang-PaK घुसपैठियों के खिलाफ महाराष्ट्र के Aurangabad (औरंगाबाद) में पोस्टर लगाया है

Maharashtra (महाराष्ट्र) में Raj Thakrey (राज ठाकरे) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने मुंबई की सड़कों पर Bang-PaK घुसपैठियों के खिलाफ महाराष्ट्र के Aurangabad (औरंगाबाद) में पोस्टर लगाया है, जिसमें ये ऐलान किया गया है कि जो भी Bang-PaK घुसपैठियों की जानकारी देगा उसे MNS की तरफ से 5000 रुपए की ईनाम दिया जाएगा। साथ ही राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के नए झंडे के अनावरण किया और पार्टी की नई दिशा और विचारधारा के साफ संकेत देते हुए कहा कि अगर NRC का उदेश्य पाक-बांग्लादेशी घुसपैठियों का बाहर निकालना है तो वे बीजेपी को पूरा समर्थन देंगे।
दरअसल, राज ठाकरे की पार्टी MNS की तरफ से पिछले कई महीनों से ये मुहिम जारी है। कई बार उनके और उनकी पार्टी की तरफ से बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग हो चुकी है। इसी को लेकर राज ठाकरे की पार्टी MNS ने घुसपैठियों को निकालने के उदेश्य से बकायदा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पोस्टर लगाया है, जिसमें ये ऐलान किया गया है कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को पांच हजार रुपए इनाम में मिलेंगे। बता दें कि कई रैलियों में भी राज ठाकरे इस बात को कह चुके हैं। अब MNS के तरफ से महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लगाया गया पोस्ट काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।
आपको बता दें कि MNS के कार्यकर्ताओं ने इसी महीने कई शहरों में घूमकर घुसपैठियों को पकड़ने का काम किया और उसे पुलिस के हवाले किया था। मिली जानकारी के मुताबिक, इसी महीने 13  फरवरी को मुंबई के डीबी मार्ग, बोरिवली, दहिसर, ठाणे और विरार से 50 से ज्यादा बांग्लादेशियों को पकड़ कर MNS के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हवाले किया था। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले महीने की 23 जनवरी को MNS प्रमुख राज ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी अब हिंदुत्व के राह पर चलेगी। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के नए झंडे के अनावरण करते हुए ये संकेत भी दे दिया कि वे अब उनकी पार्टी एक नई विचारधारा और और नई दिशा की तरफ बढ़ेंगी। अपने भाषण में कहा था, ‘’अगर एनआरसी से पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठिए देश के बाहर निकाले जाएंगे तो मेरा बीजेपी को समर्थन है।’’
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad