Valentine’s Days Special – 7-14 क्या है खास - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

Valentine’s Days Special – 7-14 क्या है खास

A boyfriend in Japan expresses his love to girlfriend in this style

आपको हर रोज कोई न कोई Valentine’s Day से जुड़ी बातें बताते ही रहते है। जैसे-जैसे ये दिन करीब आ रहा है। वैसे-वैसे इस दिन का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है।

हम आपको हर रोज कोई न कोई Valentine’s Day से जुड़ी बातें बताते ही रहते है। जैसे-जैसे ये दिन करीब आ रहा है। वैसे-वैसे इस दिन का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। तो आज हम बात करने जा रहे है Valentine’s Week के दिनों की खासीयत की। ये दिन ऐसे होते है जैसे बोर्ड के एग्जाम और इसमें फेल भी नहीं हो सकते इसलिए आज हम आपको इसको लेकर करने वाली तैयारी के बारे में पहले ही बता देते है जिससे आपके ये 7 दिन के एग्जाम अच्छे से हो जाए।

इस कड़ी में सबसे पहले 7 फरवरी के दिन (रोज डे)

ये दिन फरवरी महीने की 7 तारीख से शुरू होते है। इसमें पहला दिन Rose Day (रोज डे) के नाम से जाना जाता है। इसकी शुरूआत गुलाब की खुशबू के साथ शुरू होती है। इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। 
rose Day

दूसरा दिन Propose Day (प्रपोज डे)

8 फरवरी को इन दिनों में Propose Day (प्रपोज डे) के नाम से जाना जाता है। अगर आप किसी से सच्च में प्यार करते है तो इस दिन आप अपने प्रेम को प्रपोज कर उसे अपना बना सकते है 
Propose Day

तीसरा दिन  Chocolate Day (चॉकलेट दिवस)

Chocolate Day
हर किसी को आज के टाइम में Chocolate (चॉकलेट) बहुत पसंद है। तो साथ ही इसका यूज टेंशन दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद है। या फिर किसी से प्यार का इजहार करना हो उसके लिए चॉकलेट भी अहम भूमिका निभाता है। इस दिन दो लोग अपने प्यार को चॉकलेट खिलाकर अपने रिश्ते में मिठास लाते है।   Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad