कोरोना ना बने काल, इसके लिए जानिए लक्षण और बचाव - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 5, 2020

कोरोना ना बने काल, इसके लिए जानिए लक्षण और बचाव

केरल और और बिहार के बाद अब हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी इसके संदिग्ध मिले हैं।

नई दिल्ली: दुनिया भर में दहशत का माहौल बन चुका अब हिन्दुस्तान में बहुत तेजी से अपना पांव पसार रहा है। अबतक लगभग तीस लोगों में कोरोना के लक्षण देखने को मिल चुके हैं। केरल और और बिहार के बाद अब हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी इसके संदिग्ध मिले हैं।

इटली से भारत लौटे कई यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है और डॉक्टरों की टीम अपनी देख-रेख में युवक को रखी हुई है। इटली से लौटे पेटीएम में काम करने वाले एक कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद युवक को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पेटीएम के ऑफिस को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है।
ऐसे में अगर आप इस गंभीर बीमारी से बचना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। 
-साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें।
-बीमार व्यकित से दूर रहें।
-यदि किसी को खासी, जुकाम है तो उससे हाथ ना मिलाएं
-आप कम से कम जब भी किसी से बात करें तो 3 फीट की दूरी जरुर बनाए।
-एल्कोहल से निर्मित सेनेटाइजर से हाथ धोएं
-कम से कम 20 सेकेंड और ज्यादा से ज्यादा 2 मिनट तक अपने हाथ को साफ करें
-थ्री लेयर का मास्क पहने
ये तो रहा कोरोना जैसे वायरस से बचने का तरीका। अब जानिए कि कोरोना वायरस के लक्षण  क्या-क्या हैं।
-अब से पिछले 10 दिनों के भीतर बुखार हुआ
-कमजोरी के साथ चक्कर आ रहा हो
-खासी,जुकाम ठीक नहीं हो रहा हो
किसी भी कोरोना पीड़ित व्यकित के संपंर्क में रहे हों।  तो तुरंत डॉक्टरों से संपंर्क करें। Read More
AB STAR NEWS के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते है, हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad