दिलजीत दोसांझ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की एक तस्वीर को एडिट कर खुद को उनके साथ बैठा दिया था।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज की युवा पीढ़ी के पसंदीदा नामों में से एक है। दिलजीत के गाने पार्टिज और शादियों में समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उनके गानों की तरह ही दिलजीत दोसांझ मीम्स भी उतना ही अच्छे बनाते हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की एक तस्वीर को एडिट कर खुद को उनके साथ बैठा दिया था। जिसपर इवांका ने भी प्रतिक्रिया दी थी। तो वहीं अब इस तस्वीर वॉर पर मनोज वाजपेयी भी कूद गए हैं।
Hum hai Mangal aur padenge hum sab pe bhari! @diljitdosanjh#SurajPeMangalBhari @fattysanashaikh @ZeeStudios_
950 people are talking about this
बता दें, मनोज वाजपेयी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इवांका और दिलजीत के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। मनोज वाजपेयी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हम हैं मंगल और पड़ेंगे हम सब पर भारी”। आपको बता दें, हाल ही में इवांका भारत आईं थी। अपने दौरे के दौरान इवांका ताजमहल का दीदार करने पहुंची थी। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। दिलजीत दोसांझ ने इवांका की इसी तस्वीर को एडिट कर खुद को इवांका के बगल में बैठा लिया था। इस तस्वीर को दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर शेयर किया था। वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद इवांका ट्रंप ने भी इसपर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘दिलजीत दोसांझ को ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया’।
वहीं अपने ट्वीट पर इंवाका का रिप्लाई देख दिलजीत काफी खुश हुए। जिसके बाद उन्होंने लिखा, “अतिथि देवो भव: शुक्रिया इवांका ट्रंप. मैं हर किसी को बताना चाह रहा था कि ये फोटोशॉप नहीं है. अगली बार लुधियाना जाना तय है. अब बात करो”।
OMGअथिति देवो भव:
Thx @IvankaTrump I Tried Explaining Everybody that it’s not a PhotoshopSee You Soon ... Next Visit LUDHIANA For Sure
HUN KARO GALtwitter.com/ivankatrump/st …
7,649 people are talking about this
यहां आपको बता दें, इवांका की इस तस्वीर पर कई मीम्स सामने आए हैं। एक यूजर ने दिलजीत दोसांझ को लेट बताते हुए कहा, उन्होंने ये प्रतिक्रिया बहुत लेट दी है। जिसके बाद इवांका ने कहा, ‘मैं भारतीयों की गर्मजोशी की सराहना करती हूं. मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं.’ Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment