
Tiger Shroff (टाइगर श्रॉफ) वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म Baaghi 3 (बागी 3) के प्रचार में व्यस्त हैं।
हिंदी सिनेमा के अभिनेता Tiger Shroff (टाइगर श्रॉफ) वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म Baaghi 3 (बागी 3) के प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं, फिल्म को लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता देखते ही बन रही है। इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं, टाइगर इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं, लेकिन इसके अलावा भी उनकी कई और तस्वीरें हैं जो Social Media (सोशल मीडिया) पर वायरल हो रही हैं।
Tiger Shroff (टाइगर श्रॉफ) एक फिटनेस फ्रीक हैं और उनका शरीर इतना अद्भुत है कि यह किसी से छिपा नहीं है। इसी के साथ अब टाइगर की एक ऐसी ही तस्वीर Social Media (सोशल मीडिया) पर वायरल हो रही है। इसके साथ ही तस्वीर में टाइगर अंडरवॉटर अपने जबरदस्त एब्स दिखा रहे हैं। टाइगर किसी मॉडल से कम नहीं दिखते हैं और फैंस उनके इस अंदाज को पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि Tiger Shroff (टाइगर श्रॉफ) के शानदार स्टंट और उनकी फिटनेस ने सभी को हैरान कर दिया, लेकिन इस बार एक और वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इसके साथ ही, वीडियो को देखकर यह पता चल रहा है कि सभी कलाकारों ने Baaghi 3 (बागी 3) के लिए इतनी मेहनत की है। Viral Video (वायरल वीडियो) को Riteish Deshmukh (रितेश देशमुख) ने साझा किया है। वीडियो में रितेश एक तरफ घायल नजर आ रहे हैं, वहीं Shraddha Kapoor (श्रद्धा कपूर) भी काफी थकी हुई लग रही हैं। इसी वीडियो में Tiger Shroff (टाइगर श्रॉफ) अपने एब्स दिखा कर सभी का मनोरंजन कर रहे हैं। Baaghi 3 की बात करें तो यह फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, साथ ही Ahmed Khan (अहमद खान) भी हैं जो Baaghi 2 का निर्देशन कर रहे हैं। इसके साथ ही Baghi 3 के अलावा Tiger Shroff की Heropanti 2 भी आ रही है। फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है।
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment