
नीतीश के मुताबिक बिहार में एनपीआर का जो पैटर्न होगा वो 2010 के ही तरह होगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के सबसे बहुचर्चित गांधी मैदान से रविवार को भाषण देते हुए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर बड़ी बात कही है। नीतीश के मुताबिक बिहार में एनपीआर का जो पैटर्न होगा वो 2010 के ही तरह होगा। दरअसल, रविवार को गांधी मैदान से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहां तक एनपीआर का सवाल है तो 2010 वाले फॉर्मेट के आधार पर ही एनपीआर बनेगा। इसके लिए हमने विधानसभा में विधेयक भी पास कर दिया है। वहीं विपक्षी पार्टी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर एक बार फिर बिहार में सत्ता का परचम लहराएगी।
सीएम ने कहा, आज बिहार की चर्चा बेहतरी के लिए होती है। एक समय था जा दूसरे राज्यों में बिहार के लोगों को अपमानित होना पड़ता था, लेकिन आज समय बदल चुका है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी की भूमिका अहम होगी और पार्टी की सभी कमेटियां इसपर काम करेंगी। जाहिर है कि नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी से पहले आरजेडी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाए थे, लेकिन बीच में जब सियायी समीकरण बिगड़े तो नीतीश ने फिर से अपने पुराने दल भारतीय जनता पार्टी का साथ, हाथ में थामते हुए बिहार की राजसिंघासन पर काबिज हुए । इसके अलावा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने नागरिकता संशोधन कानून पर मोदी सरकार का साथ देते हुए दोनो सदनों में वोटिंग किया था। हालांकि एक समय ऐसा भी रहा है जब नीतीश कुमार बीजेपी से खपा हो कर अलग हो गए थे। तब वजह नरेंद्र मोदी को पीएम कैंडिडेट के रुप में पेश करने के लेकर थी
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment