
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में लंबित है और आपको पूरी जानकारी रहनी चाहिए
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान गोली मारो… वाले बयानों से सुर्खियों में मोदी सरकार में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा तो वो भड़क गए, अनुराग ने कहा कि…आप लोग बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं। इसलिए मैं तभी कहता हूं मीडिया में जितनी जानकारी है, पहले उसमें सुधार कीजिए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में लंबित है और आपको पूरी जानकारी रहनी चाहिए क्योंकि आधी जानकारी किसी के लिए भी घातक होती है। वो मीडिया का दुष्प्रचार हो या फिर किसी और का।
इससे पहले बीते शनिवार को दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में करीब आधे दर्जन युवकों ने देश के गद्दारों को गोली मारो के नारे लगाए थे, तब भड़काऊ नारेबाजी करते देख मेट्रो सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ कर दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया था। जाहिर है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिस तरह से पिछले दिनों पूरे देश में हिंसा भड़की थी जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेते हुए यूपी के सभी दंगाइयों के आशियानें, चल, अचल संपत्ति को जब्त करते हुए हिंसा की भरपाई करने की बात कही थी, उसी तर्ज पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के दंगाइयों से निपटने का फैसला किया है।
दरअसल, सीएए को लेकर दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन में जिस तरीके से सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी भरपाई अब सीधे तौर पर दिल्ली सरकार हिंसक उपद्रवियों से की जाएगी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए साम्प्रदायिक दंगों में निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से जुर्माने का साथ-साथ उनकी संपत्तियों को कुर्क करने का निर्णय केजरीवाल सरकार ने किया है।
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment