
Smartphone (स्मार्टफोन) की वजह से लोग आज के समय में टीवी और म्यूजिक सिस्टम के दूर होते जा रहे हैं
आज के समय को देखते हुए Smartphone (स्मार्टफोन) ने लोगों की जिन्दगी में अपनी एक खास जगह बना ली है। आज के समय में व्यक्ति अपना सबसे ज्यादा समय गैजेट के इस्तेमाल में व्यतीत करता है। जिसको लेकर साइबर सुरक्षा सेवाएं देने वाली कंपनी नॉर्टन लाइफलॉक ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, कम दाम वाले डाटा प्लान और किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन की वजह से लोग आज के समय में T.V (टीवी) और music system (म्यूजिक सिस्टम) के दूर होते जा रहे हैं और इन गैजेट का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा शहरों में रहने वाले करीब 91 फीसदी लोगों का कहना है कि स्मार्टफोन ने टीवी की जगह ले ली है।

स्मार्टफोन ने कैमरे और अलार्म घड़ी की भी जगह ले ली है। आपको बता दें कि नॉर्टन लाइफलॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 87 फीसदी लोगों का कहना है कि स्मार्टफोन ने कैमरा की जगह ले ली है साथ ही 80 फीसदी लोगों का कहना है कि स्मार्टफोन ने अलार्म घड़ी की भी जगह ली है इसके अलावा 72 फीसदी लोगों का कहना है कि स्मार्टफोन ने म्यूजिक सिस्टम की जगह ली है। जब इस बात को लेकर स्टडी की गई तो पता लगा कि 80% लोगों ने कहा कि वो स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकते हैं।
इस रिपोर्ट को आगे बढ़ाते हुए इंटरनेट के इस्तेमाल की बात कही गई है सस्ते प्रीपेड प्लान और स्मार्टफोन की वजह से इंटरनेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारत करता है। आपको बता दें कि एक महीने में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और लाखों एप्स पर करीब 11 जीबी डाटा खत्म कर देते हैं। इतना ही नहीं लोग अपना सबसे ज्यादा समय व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे एप्स पर बिताते हैं। इंटरनेट के इस्तेमाल में चीन, अमेरिका, फ्रांस, साउथ कोरिया, स्पेन और जर्मनी से बहुत आगे भारत है।
ABSTARNEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment