कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार सामने आ रहे हैं। जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 19,984 तक जा पहुंची है तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा 640 हो गया है।

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश की रक्षा के लिए फ्रंट पर खड़े स्वास्थयकर्मी और पुलिस वाले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। गुजरात में 100 से ज्यादा स्वास्थय कर्मी और पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि यहां 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (जनस्वास्थ्य) डॉ. प्रकाश वाघेला ने इस बात की जानकारी दी है कि 62 स्वास्थ्यकर्मियों में डॉक्टर, नर्सें और एंबुलेंस ड्राइवर हैं। इसी के साथ पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि 44 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिनमें से निरीक्षक समेत 40 पुलिसकर्मी अहमदाबाद पुलिस का हिस्सा हैं। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी इस पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती संक्रमित पुलिस वालों से वीडियो कॉल के जरिए बात की। सीएम ने कोरोना योद्धाओं की तारीफ की।

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीज
कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार सामने आ रहे हैं। जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 19,984 तक जा पहुंची है तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा 640 हो गया है। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यहां मरीजों की संख्या 5218 हो गई है। वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात है, यहां 2178 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली इस मामले तीसरे नंबर पर है, यहां 2156 लोग संक्रमित हैं। अगर राजस्थान की बात करें तो यहां 1659 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। तमिलनाडु में 1596उत्तर प्रदेश में 1294, , मध्य प्रदेश में 1552, आंध्र प्रदेश में 757, तेलंगाना में 928, और केरल में 428 मामले सामने आ चुके हैं। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment