होमगार्ड से उठक-बैठक कराने वाले एसआई निलंबित, कृषि पदाधिकारी पर भी होगी कार्रवाई - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

होमगार्ड से उठक-बैठक कराने वाले एसआई निलंबित, कृषि पदाधिकारी पर भी होगी कार्रवाई

अररिया के सुरजापुर पुल के पास ड्यूटी पर तैनात बुजुर्ग चौकीदार को कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को रोका। सरकारी अधिकारी को इस बात पर गुस्सा आ गया।

होमगार्ड से उठक-बैठक कराने वाले एसआई निलंबित, कृषि पदाधिकारी पर भी होगी कार्रवाई

बिहार में कृषि पदाधिकारी ने होमगार्ड जवान से कान पकड़कर उठक बैठक कराई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हुआ। इसमें मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। बिहार सरकार ने एएसआई गोविंद सिंह को निलंबित करने का आदेश दे दिया है। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ कोरोना योद्धाओं के साथ ऐसा व्यवहार बेहद शर्मनाक है।
दरअसल, बिहार के अररिया में बुजुर्ग पुलिस वाले को लॉकडाउन के दौरान कृषि अधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी जांच के लिए रोकना उस वक्त भारी पड़ा गया जब अधिकारी ने नाराज होकर होमगार्ड को कान पकड़कर उठक-बैठक करने की सजा दे ड़ाली। इसी के साथ होमगार्ड ने कृषि अधिकारी से जमीन पर बैठकर हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हुआ। नीतीश सरकार की चारों तरफ आलोचना होने लगी। जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसआई गोविंद सिंह को निलंबित कर दिया।
होमगार्ड से उठक-बैठक कराने वाले एसआई निलंबित, कृषि पदाधिकारी पर भी होगी कार्रवाई
होमगार्ड को जलील करने वाले कृषि पदाधिकारी पर भी होगी कार्रवाई
अररिया के सुरजापुर पुल के पास ड्यूटी पर तैनात बुजुर्ग चौकीदार को कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को रोका। सरकारी अधिकारी को इस बात पर गुस्सा आ गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस वाले को उठक-बैठक की सजा दे डाली। इतना ही नहीं सरकारी अधिकारी ने चौकीदार के पद पर पदस्थापित गणेश तात्मा को खरी-खोटी भी सुनाई। इस मामले में कृषि पदाधिकारी के खिलाफ कृषि विभाग ने विभागीय कारवाई शुरू की और जिलाधिकारी भी जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले का वीडियो वायरस होने के बाद नीतीश सरकार पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने अररिया के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी। इसी के साथ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस मामले की जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने होमगार्ड से बात की और उसके प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपना मनोबल ना तोड़े और ईमानदारी से ड्यूटी करते रहे। Hindi News 
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad