आगरा में बढ़ा कोरोना का कहर, सात दिन में दोगुने हुए मरीज - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

आगरा में बढ़ा कोरोना का कहर, सात दिन में दोगुने हुए मरीज

ताजनगरी में कोरोनावायरस संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि पिछले 7 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है।

आगरा में बढ़ा कोरोना का कहर, सात दिन में दोगुने हुए मरीजदुनिया भर में हर दिन, बीमारी या कोई भी आपदा दोनों मानव जीवन पर संकट बन जाती है। जिनमें से एक कोरोनावायरस (Coronavirus) है, यह एक ऐसी बीमारी है, जिसे कोई भी तोड़ नहीं पाया है। वायरस के कारण 177000 से अधिक मौतें हुई हैं, जबकि लाखों लोग इस वायरस (Virus) से संक्रमित हुए हैं। वैज्ञानिकों के लिए यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि कब तक इस बीमारी से छुटकारा मिल पाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, ताजनगरी आगरा (Agra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि पिछले 7 दिनों (15 से 21 अप्रैल) में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस दौरान 158 संक्रमित पाए गए हैं। रोजाना औसतन 22 से अधिक मरीज आते हैं। प्रति घंटे लगभग एक मरीज। पहले (2 मार्च से 14 अप्रैल तक), 45 दिनों में 150 मरीज पाए गए थे। अब तक कुल 4289 नमूने लिए गए हैं। इनमें 235 रैपिड किट टेस्ट हैं। कुल सैंपल में से 295 मरीज मिले हैं। इस तरह, जांच में हर 16 वां नमूना पॉजिटिव पाया गया है।
आगरा में बढ़ा कोरोना का कहर, सात दिन में दोगुने हुए मरीज

मार्च में केवल 12 मामले पाए गए। 31 दिनों में से, केवल आठ दिन ऐसे थे जिनमें नमूने पॉजिटिव आए। अप्रैल में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब कोई संक्रमित नहीं पाया गया हो। 11 और 17 अप्रैल को 39-39 मरीज पाए गए। सबसे अधिक संचित और उनके संपर्क में रहने वाले लोग। इनकी संख्या 104 है।
आपको बता दें कि पिछले सात दिनों में श्री पारस हॉस्पिटल के संपर्क से 60 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं इस अस्पताल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 से ज्यादा है। इसी वजह से यहां 15 से 21 अप्रैल तक मरीजों की संख्या बढ़ी है Hindi News 
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad