ताजनगरी में कोरोनावायरस संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि पिछले 7 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक, ताजनगरी आगरा (Agra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि पिछले 7 दिनों (15 से 21 अप्रैल) में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस दौरान 158 संक्रमित पाए गए हैं। रोजाना औसतन 22 से अधिक मरीज आते हैं। प्रति घंटे लगभग एक मरीज। पहले (2 मार्च से 14 अप्रैल तक), 45 दिनों में 150 मरीज पाए गए थे। अब तक कुल 4289 नमूने लिए गए हैं। इनमें 235 रैपिड किट टेस्ट हैं। कुल सैंपल में से 295 मरीज मिले हैं। इस तरह, जांच में हर 16 वां नमूना पॉजिटिव पाया गया है।

मार्च में केवल 12 मामले पाए गए। 31 दिनों में से, केवल आठ दिन ऐसे थे जिनमें नमूने पॉजिटिव आए। अप्रैल में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब कोई संक्रमित नहीं पाया गया हो। 11 और 17 अप्रैल को 39-39 मरीज पाए गए। सबसे अधिक संचित और उनके संपर्क में रहने वाले लोग। इनकी संख्या 104 है।
आपको बता दें कि पिछले सात दिनों में श्री पारस हॉस्पिटल के संपर्क से 60 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वहीं इस अस्पताल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 से ज्यादा है। इसी वजह से यहां 15 से 21 अप्रैल तक मरीजों की संख्या बढ़ी है Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment