सीएम केजरीवाल का कहना है कि गरीबों को खाने की दिक्कत ना हो इसलिए खाद्य सुरक्षा का प्रावधान किया है।

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है। काम धंधे बंद होने की वजह से गरीबों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गरीबों की परेशानी को दूर करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। केजरीवाल का कहना है कि वो एक करोड़ गरीबों को खाना खिलाएंगे।
सीएम केजरीवाल का कहना है कि गरीबों को खाने की दिक्कत ना हो इसलिए खाद्य सुरक्षा का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने 30 लाख और लोगों को फ्री राशन देने का फैसला किया है। इनमें वो लोग शामिल हैं जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है। सीएम ने कहा कि सभी सांसदों और विधायकों को 2-2 हजार कूपन दिए जाएंगे। जिसके बाद ये विधायक और सांसद उन लोगों को कूपन देंगे जिन्हें राशन की जरूरत है। जिससे कोई भूखा नहीं रहेगा।

बुजुर्गों का ख्याल रखने की अपील करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो रही है उनमें 80 प्रतिशत लोगों की उम्र 50 से ज्यादा है। इसलिए आप सभी को इस मुश्किल घड़ी में अपने बुजुर्गों का खास ख्याल रखना होगा। केजरीवाल ने पत्रकारों के लिए भी एक अलग सेंटर बनाया है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से पत्रकारों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं और पत्रकार इस वक्त सबसे आगे आकर काम कर रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग सेंटर बनाया है। जहां जाकर पत्रकार निःशुल्क कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment