मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हमला करने वाले 5 आरोपी कोरोना से संक्रमित - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 21, 2020

मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हमला करने वाले 5 आरोपी कोरोना से संक्रमित

पत्थरबाजी करने वाले युवकों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं। इनकों जेल में अलग बैरक में रखा गया है।

मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हमला करने वाले 5 आरोपी कोरोना से संक्रमित

मुरादाबाद में स्वास्थकर्मियों और पुलिस टीम पर हमला करने आरोपियों में से पांच गिरफ्तार लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। ये सभी मुरादाबाद जेल में बंद हैं। इनका टेस्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इन्हें गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को भी क्वारंटीन में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में अब नए इलाकों में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं।
पत्थरबाजी करने वाले युवकों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं। इनकों जेल में अलग बैरक में रखा गया है। नवाबपुरा में मेडिकल टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने 17 आरोपियों को गिफ्तार किया था। जिसमें 10 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार को जो 15 मामले जिले से सामने आये हैं उनमें इन पत्थरबाजों की भी नाम है। इन सभी ने 15 अप्रैल को मेडिकल टी और पुलिस वालों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया था। जेल में रखने से पहले इन सभी को थाना नागफनी में रखा गया था। थाने को भी सेनेटाइज किया जाएगा और इसी के साथ जो पुलिसकर्मी इन पत्थरबाजों के संपर्क में आये हैं उन्हें भी क्वारंटाइन किया जायेगा।
मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हमला करने वाले 5 आरोपी कोरोना से संक्रमित
मुरादाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि मंगलवार को 58 संदिग्धों की रिपोर्ट आई है जिसमें कोरोना वायरस के 15 केस पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें से एक की टीएमयू मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मुरादाबाद में ऐसे इलाकों से भी कोरोना के केस आये हैं जो हॉटस्पॉट से बाहर हैं। मुरादाबाद के हरथला कॉलोनी में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली हैं। वहीं कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संक्रीनिंग कर रहे डॉक्टर को भी कोरोना वायरस ने चपेट में ले लिया है। Hindi News 
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad