अस्पताल ने हाल ही में एक प्लाज्मा प्रौद्योगिकी परीक्षण शुरू किया। इसमें कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के ठीक हो जाने के बाद प्लाज्मा चढ़ाए जाते हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) ने 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown)लागू किया है। वहीं देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का पहला प्लाज्मा परीक्षण(Plasma test) सफल रहा है। दिल्ली (Delhi) के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज पर प्लाज्मा तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। सोमवार को वेंटिलेटर(ventilator)से हटाने के बाद भी उनकी हालत बेहतर है। अस्पताल ने हाल ही में एक प्लाज्मा प्रौद्योगिकी परीक्षण शुरू किया। इसमें कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के ठीक हो जाने के बाद प्लाज्मा चढ़ाए जाते हैं।
दरअसल एक ही परिवार के कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिनमें से दो को वेंटिलेटर(ventilator)पर रखा गया था। इस बीच वेंटिलेटर पर मौजूद एक मरीज की मौत हो गई, दूसरा वेंटिलेटर पर था। दिल्ली(Delhi) के 49 वर्षीय मरीज का परीक्षण किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, एक व्यक्ति के रक्त से अधिकतम 800 मिलीलीटर प्लाज्मा लिया जा सकता है।

कोरोना रोगी के शरीर में एंटीबॉडीज इंजेक्ट करने के लिए 200 मिलीलीटर प्लाज्मा चढ़ातेहै। मैक्स अस्पताल (Max Hospital) के निदेशक, डॉ. संदीप बुद्धिराजा(Dr. SandeepBudhiraja)ने बताया कि प्लाज्मा प्रौद्योगिकी उपचार में कारगरसाबित हुई है। जिस मरीज ने रक्त दिया है, वह तीन सप्ताह पहले ठीक हो गया था।
वहींभारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.रमन आर गंगाखेड़कर (Dr. Raman Gangakhedkar)ने बताया की,देश में करीब 80 फिसदी मरीजों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दखाई दे रहे है। ये जरूरी नहीं कि संक्रमण आज हुआ है,तो लक्षण सात दिन में मिले ही। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल(LuvAgarwal) ने कहा था, आंकड़ों को देखें तो बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या अधिक नहीं है।
बता दें कि यूपी (UP) में भी मिले करीब 75 फिसदी मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे। इसके बाद प्रमुख सचिव-स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद(Amit Mohan Prasad) ने बताया कि,ऐसे मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 10 हजार लेवल-1बेड बढ़ाए जा रहे हैं। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment