कोरोना संकट के बीच शिवराज कैबिनेट का गठन, पांच मंत्रियों ने ली शपथ - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 21, 2020

कोरोना संकट के बीच शिवराज कैबिनेट का गठन, पांच मंत्रियों ने ली शपथ

अभी तक शिवराज सिंह चौहान राज्य की कमान अकेले ही संभाल रहे थे। आज राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में सभी मंत्रियों ने शपथ ली।

कोरोना संकट के बीच शिवराज कैबिनेट का गठन, पांच मंत्रियों ने ली शपथ

शपथ लेने के करीब एक महीने बाद आज मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट का गठन हो गया है।  आज पांच मंत्रियों ने शपथ ली है। जिसमें नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसी सिलावत और गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं। इनमें तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत सिंधिया खेमे  के हैं। इन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कमलनाथ सरकार से इस्तीफा दे दिया था।
अभी तक शिवराज सिंह चौहान राज्य की कमान अकेले ही संभाल रहे थे। आज राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में सभी मंत्रियों ने शपथ ली। शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को राज्यपाल लालजी टंडन ने शपथ दिलाई। बता दें, मध्य प्रदेश में सरकार बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जिसके बाद वो कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से मंत्रिमंडल के गठन की चर्चा तेज थी।
कोरोना संकट के बीच शिवराज कैबिनेट का गठन, पांच मंत्रियों ने ली शपथ

मंत्री पद की शपथ लेने वाले नरोत्तम मिश्रा ने राज्य में बीजेपी सरकार की वापसी में अहम भूमिका निभाई है। वहीं कमल पटेल हरदा के विधायक हैं और जाट नेता भी है। मीना सिंह महिला कोटे से मंत्री बनी है। इसके अलावा कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तुलसी सिलावट और परिवहन और राजस्व मंत्री रह चुके गोविंद राजपूत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। ये दोनों विधायक नहीं है और कमलनाथ सरकार से इस्तीफा देकर सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
बता दें, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कड़ी मशक्कत के बाद सत्ता में आई थी। कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका 15 साल बाद मिला था। लेकिन पार्टी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाराज चलने की वजह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बिखर गई। सिंधिया समेत उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जिस वजह से तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार गिर गई और उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा। Hindi News 
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad