देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया। यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा। पूरे देश में काम धंधे बंद हैं, लोग घरों में रहकर इस वायरस से बचने का प्रयास कर रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। 6 सौ से ज्यादा लोगों की जान इस जानलेवा वायरस की वजह से चली गई है। देश की राजधानी दिल्ली को इस वायरस ने ज्यादा प्रभावित किया है। इसी के साथ नोएडा में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए नोएडा-दिल्ली बोर्डर को पूरी तरह सील करने का फैसला किया गया है।
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया। यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा। पूरे देश में काम धंधे बंद हैं, लोग घरों में रहकर इस वायरस से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बावजूद मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश का नोएडा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जिसे देखते हुए गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई ने दिल्ली-नोएडा बोर्डर को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया है। पत्रकारों को लिए भी पास जरूरी कर दिया है। सिर्फ उन्हीं पत्रकारों को आने जाने की अनुमती होगी जिनके प्रशासन अनुमती देगा। इस संबंध में आज शाम तक फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
Dear residents,
As per the medical department advice, in the larger public interest, as a preventive measure to fight Covid 19, we are closing Delhi-GB nagar/Noida border completely, with following specified exceptions. You are kindly requested to cooperate. StayHome StaySafe
1,245 people are talking about this
गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई ने यह कदम स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर उठाया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जनता की भलाई के लिए कोरोना वायरस से जंग में एक उपाय के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद हम दिल्ली नोएडा बोर्डर पूरी तरह से सील कर रहे हैं। इसी के साथ डीएम ने लोगों से सहयोग करने, और घरों में रहने की अपील भी की है। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है


No comments:
Post a Comment