अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 824,147 तक जा पहुंची है और 45,039 लोगों की मौत हो चुकी है।

बड़े से बड़ा देश आज कोरोना वायरस के सामने छोटा नजर आ रहा है। जो देश अपनी ताकत पर इतराते थे आज वो इस वायरस के सामने खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका में कोरोना ने विकराल रुप ले लिया है। यहां कोरोना वायरस से 24 घंटे में 2700 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इसी के साथ यहां कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 45 हजार के पार जा पहुंचा है। अमेरिका में अब तक दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
बताया जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 824,147 तक जा पहुंची है और 45,039 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कई दिनों से अमेरिका में कोरोना वायरस से कुछ ज्यादा ही कहर बरपाया हुआ है। यहां मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में अब तक 41 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं इसी के साथ यहां सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। इसके बावजूद यहां कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस का भयंकर रुप देखने को मिला है। अकेले न्यूयॉर्क शहर में किसी देश के आंकड़े से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 15 हजार से ज्यादा लोग न्यूयॉर्क में अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के सामने घुटने टेक दिए हैं। अमेरिका इस वक्त बेबस और असहाय नजर आ रहा है। इस तरह से बढ़ते आकंड़ों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विपक्षी पार्टीयों और मीडिया के निशाने पर हैं। उनसे इस फेलियर को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। हाल ही में डोनाल्ट ट्रंप ने कोरोना के चलते अमेरिका में खड़े हुए रोजगार संकट को देखते हुए इमिग्रेशन पर रोक लगा दी। इसका मतलब अगले आदेश तक अमेरिका में किसी बाहरी इंसान को बसने की इजाजत नहीं है। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment