लॉकडाउन के बीच मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में फंसे हुए है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) होने के कारण अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में फंसे हुए है। वह रामगढ़ ब्लॉक के सोनपानी राज्य सतखोल में वुड हाउस रिज़ॉर्ट में अपनी टीम के साथ रह रहे हैं। वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
डॉ. चेतन टम्टा (Dr Chetan Tamta) ने बताया कि, “मंगलवार को नाथुवाखान और सतोली क्षेत्र में एक स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया गया था। जिसमें फिल्म की शूटिंग के लिए आए फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) के साथ अभिनेता दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) सहित उनकी टीम के 23 सदस्य शामिल थे। सतोली, स्वास्थ्य के लिए परीक्षण किया गया। विभाग की टीम को प्रोत्साहित किया गया और देश के स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया। “दोनों कलाकारों ने देशवासियों से कहा कि उनकी जान की परवाह किए बिना जीवन बचा रहे हैं। इसलिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि, ” वह लॉकडाउन का पालन कर होम क्वारंटीन में हैं। वह कोरोना वायरस (Coronavirus) के बारे में जानते हैं।” इसके अलावा, डॉ. चेतन ने कहा कि जांच में सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि दिल्ली से आए आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) और उनके परिवार का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. प्रदीप रावत (Dr. Pradeep Rawat) और अन्य कर्मचारी इस दौरान उपस्थित थे। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने में लगी हुई है। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment