WHO का कहना है कि कई देशों में कोरोना वायरस की अभी शुरूआत हुई है। जहां से इस वायरस की शुरूआत हुई थी वहां दोबारा इसके मामले मिलने लगे हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस जानलेवा वायरस ने हर किसी को डराया हुआ है। लोग घरों में रहकर इस वायरस से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है। डब्लूएचओ का कहना है कि इस वायरस को लेकर कोई गतल ना करें, क्योंकि कोरोना वायरस लंबे समय तक रहने वाला है। कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साफ कर दिया है कि वायरस को कोई भी हल्के में लेने की भूल ना करें।
WHO का कहना है कि कई देशों में कोरोना वायरस की अभी शुरूआत हुई है। जहां से इस वायरस की शुरूआत हुई थी वहां दोबारा इसके मामले मिलने लगे हैं। इसलिए इस वायरस को लेकर कोई गलती ना करें, कोरोना वायरस हमारे साथ लंबे समय तक रहने वाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के टॉप इमरजेंसीज एक्सपर्ट डॉ माइक रयान ने विदेशी यात्रा को लेकर कहा कि वैश्विक यात्रा शुरू करने में जल्दबाजी करना अभी जोखिम भरा हो सकता है। बता दें, कई देश लॉकडाउन में ढील दे रहे हैं या फिर इसे हटा रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने इसे लेकर ही चेतावनी दी है कि कोई गलती ना करें।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले भी दी थी चेतावनी
ब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने इससे दो दिन पहले कहा था कि हालात बद से बदतर होने वाले हैं। आगे चलकर इससे भी बुरा वक्त आने वाला है। हालांकि टड्रोस ने यह नहीं बताया था कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है। उन्होंने कहा था कि हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं यह वायरस एक शैतान है जिससे हमें लड़ना है। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment