CRPF तक कैसे पहुचा कोरोना? दिल्ली में एक ही बटालियन के 135 जवान संक्रमित - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 4, 2020

CRPF तक कैसे पहुचा कोरोना? दिल्ली में एक ही बटालियन के 135 जवान संक्रमित

दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 में स्थित सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन में 135 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

CRPF तक कैसे पहुचा कोरोना? दिल्ली में एक ही बटालियन के 135 जवान संक्रमित

कोरोना योद्धाओं को भी कोविड-19 अपनी चपेट में ले रहा है। अर्द्धसेनिक बलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में सीआरपीएफ की एक ही बटालियन के 135 जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने इसर बात की जानकारी दी कि दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 में स्थित सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन में 135 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस इलाके में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन की कोरोना वायरस से लड़ते हुए मौत हो गई है। जवान की मौत के बाद अधिकारियों ने उसके संपर्क में आये जवानों का कोराना टेस्ट कराया। जिसके बाद से अब तक 135 जवानों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी  है। इतनी संख्या में जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों ने इस कैंप को सील कर दिया है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर जवानों में कोरोना वायरस कहां से फैला। शुरूआती जांच में पता लगा है कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद इस बटालिन का एक जवान नोएडा से यहां पहुंचा था। बताया जा रहा है कि यह जवान कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात था और छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था।
लेकिन देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद इस जवान को घर पर ही रुकना पड़ा। इस बीच सीआरपीएफ ने कहा कि सभी जवान अपनी पास की बटालियन से संपर्क करें। जिसके बाद यह जवान दिल्ली में इस बटालिन में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि शुरूआत में यह जवान ही कोरोना वायरस की चपेट में आया था। जिसके बाद मोहम्मद इकराम कोरोना पॉजिटिव मिले। हालांकि, अधिकारियों का यह भी कहना है कि नोएडा से आया जवान कोरोना लेकर आया था यह कह पाना मुश्किल है, क्योंकि जवान के परिवार में कोई भी इस वायरस की चपेट में नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि इस बटालियन की तीन कंपनियां दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रही हैं। हो सकता है कि उनके जरिए बटालियन हेडक्वार्टर में कोरोना वायरस की एंट्री हुई हो। Hindi News 
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad