आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और लॉकडाउन को खत्म करने को लेकर समीक्षा बैठक की।

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है। इस बीच कुछ दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। जिसमें केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के लिए भी कहा है। लेकिन इस बीच एक राज्य ऐसा भी है जहां शराब के दामों में वृद्धि कर दी गई है। आंध्र प्रदेश सरकार ने शराब के दामों में 25 फीसदी वृद्धि करने का ऐलान किया है। इस पर राज्य सरकार का कहना है कि शराब के बढ़े दामों की वजह से दुकानों पर भी ज्यादा नहीं होगी। इससे भीड़ पर काबू पाने में सहायता मिलेगी।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और लॉकडाउन को खत्म करने को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें कई फैसले किए गए। उन्होंने राज्य में शराब की दुकानों की संख्या कम करने पर भी चर्चा की। इसी के साथ राज्य में शराबबंदी की तरफ कदम उठाया गया जा रहा है। इसी के साथ केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद राज्य में बढ़ी हुई कीमतों के साथ शराब की दुकानों को खेलने के लिए कहा गया।

इस दौरान शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होगा। इसी के साथ लॉकडाउन के नियमों को भी ध्यान में रखना होगा। बता दें, देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 39,980 तक जा पहुंची है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 1,301 हो गया है। 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने से पहले बढ़ाकर 3 मई कर दी गई। जिसके बाद एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। हालांकि, अबकी बार लॉकडाउन में कुछ राहत जरूर मिली है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment