बिहार के सासाराम से एक राहत भरी खबर सामने आई है। जहां 52 संक्रमित मरीजों में से 17 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

बिहार के सासाराम में कुल 52 कोरोना के पॉजिटिव मरीज में से 17 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जहां 6 मरीज डिस्चार्ज हुए थे। वही मंगलवार को 11 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर चले गए।
बता दें कि सासाराम के नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार में कुल 44 मरीजों का इलाज चला। जिसमें से 17 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। इन ठीक हुए मरीजों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। अब नारायण मेडिकल कॉलेज में 27 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 8 मरीज पटना में इलाजरत है।
मंगलवार को जब कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से निकलने लगे, तो अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर इन लोगों को प्रोत्साहित किया और विदाई दी। कोरोना मरीजों को लेकर रोहतास जिला प्रशासन द्वारा भी प्रेस रिलीज जारी किया गया। जिसमें बताया गया कि अब रोहतास जिला के कुल 52 में से 35 मरीज ही इलाजरत हैं। बाकी 17 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
Nice Posting !!!
ReplyDeletewebsite designing company in noida
website designing company in gurgaon
website development company in noida
SEO services in laxmi nagar
SMO services in laxmi nagar
Website Designing Company in Laxmi Nagar
Live Project Training in Delhi/NCR
Digital Marketing Training Classes in Delhi
website designing company in east delhi
Ecommerce Website Designing Company in delhi