यूपी के झांसी में 63 वर्षीय वृद्ध कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई।

यूपी के झांसी में भी धीरे-धीरे कोरोना अपने पांव पसार रहा है। झांसी में कोरोना से पहली मौत भी हो गई है। झांसी में हॉटस्पॉट एरिया सैयर गेट के रहने वाले माधव घोष नाम के 63 वर्षीय वृद्ध कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई।
उनका सैंपल कल ही जांच के लिए भेजा गया था जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि दिसंबर में उनकी एक सर्जरी हुई थी उन्हें शुगर और अन्य बीमारियां भी थी। लगभग 6 महीने से वह बिस्तर पर थे। बीती रात उन्हें सांस लेने में भी बहुत तकलीफ हो रही थी। जिसके कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

फिलहाल झांसी में कोरोना के अब तक 14 मामले सामने आ चुके है। झांसी में सबसे पहले जो महिला मरीज पॉजिटिव पाई गई थी उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि अभी महीली के और भी कई टेस्ट होने बाकी हैं। लेकिन आगे की रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद उनको लगभग 9 तारीख के आसपास डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी से खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है उन्होंने बेवजह बाहर घूमने से भी लोगों को रोका है। उनका कहना है कि सभी अपने घर में स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे और बेवजह लोगों से मिलना जुलना बंद कर दें ताकि इस संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment