वुहान लैब का वैज्ञानिकों की फोटो गायब करना कोरोना को छिपाने की साजिश तो नहीं! - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 5, 2020

वुहान लैब का वैज्ञानिकों की फोटो गायब करना कोरोना को छिपाने की साजिश तो नहीं!

ट्रंप ने कोरोना वायरस को फैलाने का आरोप चीन पर लगाया है। लेकिन चीन अपने पर लगे आरोपों का खंडन करता आया है।

वुहान लैब का वैज्ञानिकों की फोटो गायब करना कोरोना को छिपाने की साजिश तो नहीं!

अमेरिका इन दिनों चीन से खफा है। वजह है दुनिया भर में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस। जिस तरह से पिछले एक महीने से लगातार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को घेरने में लगे हैं उसे देखकर लो यही लगता है कि ट्रंप चीन को किसी भी हालत में छोड़ने वाले नहीं हैं। हालांकि, अभी तक इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है कि कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाया गया है या फिर ये खुद-ब-खुद फैला है। यह जानलेवा वायरस पूरी दुनिया में कैसे फैला इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वायरस को लेकर सीधे तौर पर चीन को घेरने में लगे हैं। ट्रंप ने कोरोना वायरस को फैलाने का आरोप चीन पर लगाया है। चीन अपने पर लगे आरोपों का खंडन करता आया है। चीन पर जितने भी आरोप लगे हैं उसने उन्हें नकारते हुए कहता आ रहा है कि कोरोना वायरस को फैलने में उसका कोई हाथ नहीं है। जहां एक तरफ अमेरिका खुले तौर पर चीन पर आरोप लगा रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ देश ऐसे भी हैं जो दबी आवाज में चीन को घेर रहे हैं।
वुहान लैब ने वैज्ञानिकों की तस्वीरों को किया गायब
इस बीच इस खबर ने भी लोगों के मन में चीन के प्रति शक और अधिक गहरा कर दिया जब चीन ने अपने वैज्ञानिकों की फोटो डिलीटी की। दरअसल, चीन ने वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी ने अपनी वेबसाइट से लैब में काम करते हुए वैज्ञानिकों की फोटो हटा दी। ऐसा कहा जा रहा है कि इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता था कि चीन की लैब में बिना सुरक्षा उपकरणों के साथ किया जाता था। इन तस्वीरों में चीन के वैज्ञानिकों की लापरवाही साफ देखी जा सकती थी। जिसके बाद यह कयास लगाये जाने लगे कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने जो लापरवाही की उसे छिपाने के लिए उसने यह कदम उठाया। इतना ही नहीं चीन ने इंस्टीट्यूट में अमेरिकी वैज्ञानिकों के विजिट की तस्वीरों को भी वेबसाइट से हटा दिया है। वुहान लैब ने जिस तरह से इन तस्वीरों अपनी वेबसाइट से हटाया है उससे चीन पर शक और गहरा होता है।
वुहान लैब का वैज्ञानिकों की फोटो गायब करना कोरोना को छिपाने की साजिश तो नहीं!
चमगादड़ों को बिना सुरक्षा उपकरणों के पकड़ा गया
जहां से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला उसी देश में अब यह वायरस खत्म होने की कगार पर है। चीन में कोरोना के मामलों में भारी कमी आई है। बताया जा रहा है कि इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी का स्टाफ बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के गुफाओं में चमगदड़ों को पकड़ता था। इसी के साथ एक तस्वीर ऐसी भी इस्टिट्यूट की वेबसाइट पर बताई जा रही है जिसमें करीब 15 सौ वायरस एक फ्रीज में एकसाथ रखे दिख रहे थे।
वुहान लैब का वैज्ञानिकों की फोटो गायब करना कोरोना को छिपाने की साजिश तो नहीं!
अमेरिका ने चीन को किया था सतर्क
कोरोना वायरस के सामने आज कई बड़े देश भी घुटने टेक चुके हैं। दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका भी इस वायरस की मार झेल रहा है। अमेरिका चीन पर इस वायरस को दुनियाभर में फैलाने का आरोप लगा रहा है। अमेरिका का कहना है कि चीन की लैब से यह वायरस पूरी दुनिया में फैला है। इससे पहले भी अमेरिका चीन को उनकी लैब को लेकर चेतावनी दे चुका है। मार्च 2018 में जब अमेरिकी दूतावास के वैज्ञानिक रिक स्विटजर ने चीन के वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी की लैब का विजिट किया था। जिसके बाद स्विटर को लैब में कई लापरवाही देखने को मिली थी। जिसे लेकर उन्होंने चीन को चेतावनी भी दी थी। उस वक्त स्विटर ने कहा था कि लैब में अनुभवी वैज्ञानिकों की कमी है। जिसके बाद चाइना डेली अखबार ने कुछ तस्वीरें जारी की थी। जिसमें लैब के अंदर टूटी हुई सील भी दिख रही थी। Hindi News 
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad