बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में पांच युवक जानवरों को चराने के लिए गंगा नदी के पास गए थे। जहां नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में उस समय हड़कंप मंच गया जब पांच युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पूरा मामला बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर चौकी के फकरुराय टोला का है। जहां ये युवक जानवरों को चराने के लिए अपने घर से सुबह निकले थे। जिसके बाद जानवर को चराते समय युवक गंगा नदी में स्नान करने के लिए चले गये। अचानक गहरे पानी में जाने से पांचों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।
मौत की सूचना जब गांव पहुंची तो पूरे इलाक़े में कोहराम मच गया। हालांकि जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस और एडिशनल एसपी संजय कुमार ने तत्काल गोताखोरों को बुलाने का आदेश दिया। वहीं गोताखोरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश करने लगे।
गोताखोरों की काफी मशक्कत के बाद चार युवक को नदी से बहार निकाला और अभी एक युवक की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं। ये पांचो युवक फखरूराय के टोला के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने सभी का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment