महाराष्ट्र के नासिक में फंसे लोगों को लेकर ट्रेन लखनऊ पहुची। लोगों से ट्रेन में किराया वसूलने को अखिलेश यादव ने शर्मनाक बताया है।

कोरोना संकट के बीच सियासत भी गरमाई हुई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र और योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मजदूरों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में वसूले गए किराये को लेकर बीजेपी को घेरा है। दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक में फंसे लोगों को लेकर ट्रेन लखनऊ पहुची। लोगों से ट्रेन में किराया वसूलने को अखिलेश यादव ने शर्मनाक बताया है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए पीएम केयर फंड पर भी सवाल उठाया है।
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए आज दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मजदूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की खबर बेहद शर्मनाक है। आज साफ हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ करने वाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ। विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।’
ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मज़दूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की ख़बर बेहद शर्मनाक है. आज साफ़ हो गया है कि पूँजीपतियों का अरबों माफ़ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के ख़िलाफ़.
विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं.
7,535 people are talking about this
इसके बाद अखिलेश यादव ने दूसर ट्वीट कर कहा, ‘अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी यह सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो तरह-तरह के फंड में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा। अब तो यूपी में आरोग्य सेतु एप से भी 100 रुपया वसूलने की खबर है।’
अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे ग़रीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे तो PM Cares Fund में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु एप से भी इस फंड में 100 रु वसूलने की ख़बर है
4,758 people are talking about this
बता दें, देश के अलग-अलग हिस्सो में फंसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके राज्य में वापस लाया जा रहा है। इसके लिए 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इसी के साथ अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में भी आरोग्य सेतु एप से 100-100 रुपये वसूलने की खबरें आ रही हैं। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment