लोगों से अपने-अपने घरों में रहने, अनावश्यक बाहर न घूमने, मास्क, ग्लव्स, साबुन और सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने को कहा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रविवार को रमजान महीने में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और कोरोना वायरस से फैल रही वैश्विक महामारी को रोकने के लिए लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे है, और लोगों को जागरूक करने के लिए कई करह की कोशिशे की जा रही है।
आजमगढ़ के डीआईजी श्री सुभाष चंद्र दुबे, एसपी प्रो०त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय, एएसपी/क्षेत्राधिकारी नगर श्री इलमारन जी, आएएफ बल और कोतवाली पुलिस के जरिए पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। जो मोहल्ला पहाड़पुर, मुकेरीगंज, हर्रा की चुंगी, जमातुरसाद मस्जिद, कोट, दलालघाट, काली चौरा एलवल और बड़ादेव मंदिर तिराहा होते हुए कोतवाली थाने तक फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान प्रमुख संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई। साथ ही लोगों से अपने-अपने घरों में रहने, अनावश्यक बाहर न घूमने, मास्क, ग्लव्स, साबुन और सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और एक दूसरे से कम से कम एक मीटर का फासला बनाये रखने की अपील की गई। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment