अमेरिका के विदेश मंत्री का दावा है कि उनके पास वो सबूत हैं जिससे साबित होता है कि यह जानलेवा वायरस चीन की लैब में तैयार किया गया है।

कोरोना वायरस को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तलवारें खींच गई है। चीन अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन बन बैठा है। फिलहाल अमेरिका हर तरह से चीन को मात देना चाहता है। अमेरिका लगातार चीन को दुनिया भर में कोरोना वायरस फैलाने का जिम्मेदार ठहरा रहा है। इस बीच अमेरिका ने चीन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने सख्ती करते हुए चीन पर टैक्स बढ़ाने की बात कही है।
अमेरिका जिस तरह से कोरोना वायरस को लेकर चीन को घेरने में लगा है उसे देखकर लगता है कि अमेरिका हर तरह से चीन को कमजोर कर देना चाहता है। चीन को आर्थिक रुप से कमजोर करने के लिए अमेरिका कोशिश कर रहा है। इस बीच अमेरिका ने चीन से ज्यादा टैरिफ लेने की बात कही है। इस साल अमेरिका में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों से मेन्युफेक्चरिंग युनिट वापस लेने की बात कही है।
अमेरिका चीन को घेरने में लगा है
अमेरिकी सरकार का कहना है कि उनके पास चीन के खिलाफ हर वो सबूत है जिससे यह सामने आ जाएगा कि वैश्विक महामारी को पूरी दुनिया में फैलाने के पीछे चीन का हाथ है। अमेरिका के विदेश मंत्री का दावा है कि उनके पास वो सबूत हैं जिससे साबित होता है कि यह जानलेवा वायरस चीन की लैब में तैयार किया गया है। हालांकि, इससे पहले अमेरिका की खुफिया एजेंसियां यह बात कह चुकी हैं कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कैसे फैला, यह कहां से आया उनके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है। अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने कहा कि यह वायरस प्राकृतिक रुप से आया है या फिर चीन की लैब में तैयार किया गया है, इसे लेकर उनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है।
चीन का दुनिया को संक्रमित करने का इतिहास- माइक पोम्पियो
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि कई विशेषज्ञ मान चुके हैं कि कोरोना वायरस को इंसान ने ही बनाया है। मतलब कि यह मानव निर्मित वायरस है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया के हालात है इसे देखकर मेरे पास इसे मानने के अलावा कुछ भी नहीं है। माइक पोम्पियो ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन ने पहले भी दुनिया को संक्रमित किया है, उसका यह इतिहास रहा है। वहां की लैब घटिया हैं और उनमें ना तो सफाई रहती है और ना ही वे सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर लगातार हमलावर
डोनाल्ड ट्रंप चीन को सबक सिखाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने तमाम हथकंडे अपनाने प्रारंभ कर दिए हैं। उन्होंने पहले ही बात की तरफ इशारा कर दिया था कि दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर शुरू होने वाली है। चीन और अमरेका के बीच पहले से ही तनातनी रहती आई है जिस वजह से दुनिया भर में आर्थिक मंदी देखने को मिलती रही है। लेकिन कोरोना वायरस ने दुनिया की कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर का खामियाजा पूरी दुनिया को भुगतना पड़ सकता है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment